बुधवार, 25 जनवरी 2012

अमर सिंह की सभा में महिला नेता की जमकर पिटाई

अमर सिंह की सभा में महिला नेता की जमकर पिटाई

 
Source: agency   |   Last Updated 09:07(25/01/12)
 
 
 
 
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर.जिले की खतौली विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव कैलावड़ा में राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह की जनसभा में महिला नेता के साथ जमकर मारपीट की गई। दरअसल, इलाके की महिला नेता मेराज जहां ने राष्ट्रीय लोकमंच के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी उदय प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राणा पर पांच लाख रुपये लेकर टिकट बदलने का आरोप लगाया है।

मेराज जहां इसी मुद्दे को लेकर अमर सिंह की सभा में भी समर्थकों के साथ कैलावड़ा गांव में मौजूद आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में राष्ट्रीय लोकमंच के प्रत्याशी डॉ. प्रमोद आर्य के समर्थन में जनसभा करने आए अमर सिंह का विरोध करने के लिए पहुंच गईं। अमर सिंह के विरोध से बौखलाए प्रत्याशी प्रमोद के समर्थकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला नेता और उनके समर्थकों को पिटाई की और उन्हें सभा स्थल से खदेड़ दिया। मेराज जहां का कहना है कि उन्हें खेतों में एक किलोमीटर तक दौड़ाकर पीटा गया। मेराज जहां ने एसएसपी से मुलाकात कर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अमर सिंह से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी महिला नेता को पीटा गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें