'अमर उजाला से साभार'
अमर सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका | |||||||||||||||||
नई दिल्ली। | |||||||||||||||||
Story Update : Tuesday, April 19, 2011 12:55 AM | |||||||||||||||||
पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने सीडी प्रकरण को नया रुख देते हुए सोमवार को सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भूषण ने सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर इस मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराकर उन लोगों का पता लगाने की मांग की है जो सीडी के फर्जीवाड़े में शामिल हैं। लोकपाल बिल की संयुक्त समिति के सह-अध्यक्ष भूषण ने अमर सिंह पर फर्जी सीडी बांटने का आरोप लगाया है। इस सीडी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, शांति भूषण और अमर सिंह की बातचीत है। सर्वोच्च अदालत में दाखिल याचिका में भूषण ने सीडी को फर्जी करार दिया है। याचिका के अनुसार यह बिलकुल साफ है कि सीडी महज न्यायपालिका पर कलंक लगाने के लिए तैयार की गई है जिसे मीडिया और लोगों के बीच पहुंचाया गया। शांति भूषण ने कहा, एसआईटी से जांच कराई जाए पूर्व कानून मंत्री ने याचिका को मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाडिया के सूचीबद्ध किए जाने की मांग की है और अदालत की ओर से इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिए जाने का आग्रह किया है। भूषण चाहते हैं कि इस मामले पर अदालत एसआईटी को जांच करने का आदेश जारी करे क्योंकि उन्हें लगता है दिल्ली पुलिस इस मामले में सही निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। मालूम हो कि भूषण ने 14 अप्रैल को इस मसले पर आईपी इस्टेट पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया था। भूषण ने याचिका में दो अलग प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट भी दाखिल की है जिसमें हैदराबाद की ट्रूथ लैब की रिपोर्ट भी शामिल है। इस लैब के सर्वेसर्वा केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के पूर्व अध्यक्ष हैं। याचिका में विशेषज्ञों के तुलनात्मक अध्ययन को भी शामिल किया है और कहा गया है कि यह बातचीत अमर सिंह और मुलायम के बीच सन् 2006 में रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद से यह सीडी न्यायिक समीक्षा के दायरे में है, क्योंकि पूर्व सपा नेता ने सीडी को सार्वजनिक किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीडी न्यायपालिका पर कलंक लगाने के लिए तैयार की गई है प्रशांत भूषण ने एक एनजीओ की ओर से आवेदन दायर कर उस सीडी की विषय-वस्तु को सार्वजनिक किए जाने की मांग की थी। भूषण ने दावा किया है कि अमर सिंह ने जानबूझकर सन् 2006 की सीडी के कुछ हिस्सों को हटाया और उसमें कुछ और शामिल कर सार्वजनिक किया है। यह तो साफ है कि सीडी फर्जी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि यह फर्जी सीडी किसने तैयार की। यह तो स्पष्ट है कि अमर सिंह इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं क्योंकि वह उस बातचीत में कह रहे हैं कि भूषण उनके साथ बैठे हुए हैं। जबकि वह सिंह से कभी मिले ही नहीं। भूषण ने यह भी शंका जताई है कि सीडी को बांटे जाने की वजह यह भी हो सकती है कि पुलिस इस मामले में दाखिल शिकायत को गंभीरता से न ले। उन्होंने इसके पीछे अन्य उद्देश्यों का भी होना जाहिर किया है। उनके अनुसार बड़े स्तर के 2जी मामले में उसी पीठ ने फैसला सुरक्षित किया था जिस न्यायाधीश का नाम फर्जी सीडी में लिया गया है। यह लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में बाधा पहुंचाने की एक चाल भी हो सकती है। महाराष्ट्र में तीन आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हमला भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले संगठन के तीन सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ एक राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने बुरी तरह मारपीट की। एक आरटीआई कार्यकर्ता गंभीर घायल है। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात आरटीआई कार्यकर्ता पोपट पांडुरंग बर्गे, विशाल चंद्रकांत पवार और विशाल पांडुरंग बर्गे पर तलवारों, लाठियों और लोहे की राडों से हमला किया गया। इन तीनों कार्यकर्ताओं ने बताया कि अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन संगठन के कुछ सदस्यों ने एक निर्माण कार्य के बारे में आरटीआई के तहत आवेदन कर जानकारी मांगी थी। इसके बाद उन पर यह हमला बोला गया। तीनों घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमले से कुछ देर पहले ही उन्हें धमकी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर एनसीपी के कार्यकर्ता थे। हालांकि पुलिस ने उनके इस आरोप की पुष्टि नहीं की। पुलिस ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच जारी है। अमर सिंह के आरोप को सपा ने नकारा नई दिल्ली। शांति भूषण के सीडी विवाद पर समाजवादी पार्टी ने अमर सिंह के दावे को खारिज कर दिया है। पार्टी ने सफाई दी है कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से शांति भूषण की कभी मुलाकात नहीं हुई। सपा महासचिव और प्रवक्ता मोहन सिंह ने दिल्ली पुलिस को शांति भूषण से संबंधित सौंपी गई चार सीडियों और मीडिया में दिए गए अमर सिंह के बयान को नकारते हुए कहा कि उस समय मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। वे रोजाना सैकड़ों लोगों से मिलते थे। उस समय मुलायम सिंह से किस-किससे ने मुलाकात की, याद रखना मुश्किल है। जहां तक शांति भूषण का सवाल है, मुलायम सिंह उनसे कभी नहीं मिले। २
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें