बुधवार, 23 मई 2012

पत्रकार

ये कैसे कैसे पत्रकार -

(दैनिक  जागरण  की इस  खबर को देखिये खबर और और  चित्र  कहीं का .)

पूर्व प्रधान की हत्या मामले में छह गिरफ्तार

May 23, 07:54 pm
हापुड़, जागरण संवाद केंद्र : दस दिन पहले किठौर रोड पर हुई अतराड़ा के पूर्व प्रधान राकेश त्यागी की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल व एक बंदूक के अलावा दो कार भी बरामद की है। राकेश की हत्या पुरानी रंजिश और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए की गई थी। इसी रंजिश में मृतक के एक भाई विरेंद्र की छह वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी।
गौरतलब है कि अतराड़ा की प्रधान कुसुम त्यागी के पति देवेंद्र पहलवान के भाई और पूर्व प्रधान राकेश त्यागी की कार सवार चार बदमाशों ने किठौर रोड स्थित शिवम कोल्ड स्टोरेज के पास उस समय हत्या कर दी थी। जब वह 13 मई की तड़के साढ़े पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था। राकेश मेरठ रोड स्थित चामुंडा पेपर मिल में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। बदमाश उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी लूटकर ले गए थे। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में रवि गुर्जर पुत्र जगदीश निवासी गोहरा, दिनेश शर्मा पुत्र मेघनाथ निवासी बवनपुरा खरखौदा, चंद्रप्रकाश त्यागी पुत्र नंदकिशोर व उसके पुत्र अतुल त्यागी, ओमकार निवासी मुरादपुर गजरौला, लाला उर्फ मेहर सिंह निवासी हिम्मतपुर सिंभावली को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, कारतूस तथा वैगनआर कार संख्या डीएल 8 सीएनबी 5343 व एक स्कार्पियो कार संख्या यूपी 16 जेड 4019 के अलावा साढ़े 34 हजार रुपये बरामद किए गए है। एसपी के अनुसार राकेश त्यागी की हत्या की योजना अजराड़ा निवासी इंतजार के यहां तैयार की गई थी, जिसमें असौड़ा निवासी रिफाकत भी शामिल था। घटना को अंजाम देने के लिए इंतजार ने शूटरों को तीन लाख रुपये देने का वादा किया, जिसके बाद 12 मई को रिफाकत ने रवि को फोन पर सूचना दी कि राकेश फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी पर है और 13 मई की सुबह पांच से छह बजे के बीच मोटरसाइकिल से घर वापस जाएगा। इसके चलते वैगनआर कार में सवार रवि, संजय गुर्जर, फिरोज व राजकुमार त्यागी ने फैक्ट्री से निकलते ही राकेश का पीछा शुरू कर दिया और किठौर रोड पर उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में रिफाकत के अलावा दिनेश पंडित व अतुल त्यागी ने भी राकेश की रेकी की। हत्या के बाद हमलावर राकेश की मौत की पुष्टि कर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी अपने साथ ले गए थे। इस रिवाल्वर को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कार सात मई को दिल्ली के अपोलो अस्पताल के बाहर से चोरी की गई थी। इस हत्याकांड को खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि राकेश के छोटे भाई विरेंद्र त्यागी उर्फ बबली की भी 17 अप्रैल 2006 को आवास विकास कालोनी में दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी चंद्रप्रकाश त्यागी व रवि गुर्जर आरोपी हैं। इस हत्याकांड में रवि के अलावा उसके दो भाई संतरपाल और नीरज भी शामिल थे। पुलिस के अनुसार संतरपाल और नीरज इस हत्याकांड की साजिश में भी शामिल हैं लेकिन खुद को बचाने के लिए वह हत्या से एक दिन पहले ही एक मामले में जमानत रद कराकर जेल चले गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने फिर से अपनी जमानत करा ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें