जागरण से साभार-
Jan 23, 11:56 pm
नई दिल्ली। प्रसिद्ध वकील और भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम जेठमलानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले ईमानदार थे लेकिन अब नहीं क्योंकि अब वह भ्रष्ट लोगों का बचाव कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए जेठमलानी ने एक न्यूज चैनल पर कहा, 'सिर्फ रिश्वत लेने से इंकार करने पर कोई ईमानदार नहीं हो जाता है। मनमोहन सिंह को पद छोड़ देना चाहिए। वह प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तो देश बेहतर स्थिति में होगा।' वरिष्ठ वकील ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार घोटालों की सरकार है। हर हफ्ते नया घोटाला सामने आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें