यूपीः मंत्री के भाई, भतीजे ने मड़ई और खपरैल ढहाया | |||
आजमगढ़/अमर उजाला ब्यूरो। | |||
Story Update : Wednesday, April 11, 2012 1:26 AM | |||
सिधारी रेलवे स्टेशन के पास मूसेपुर गांव में मंगलवार को दबंगों ने एक परिवार का खपरैल का मकान और मड़ई ढहा दी।
कई और परिवारों के पुश्तैनी मकानों को गिराया जा रहा था कि पुलिस ने पहुंचकर काम रोकवाया। पीड़ित का आरोप है कि यह सब प्रदेश के राज्य के कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के भाई और भतीजों ने करवाया है। पिछले तीन दिनों से मंत्री के पट्टीदारों की दबंगई से गांव में दहशत है। दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि किसी का घर गिराए जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मूसेपुर गांव में मेरी कोई संपत्ति नहीं है। कौन क्या कर रहा है, उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है। सिधारी स्टेशन के पास मूसेपुर गांव के अराजी नंबर 174 में गांव के कई लोग आबाद हैं। वह करीब सौ साल से मकान बनवाकर रह रहे हैं। इसी नंबर पर कैबिनेट मंत्री के भाई गुरु प्रसाद यादव और भतीजे नरेंद्र और संतोष यादव का भी नाम दर्ज है। गांव वालों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से मंत्री के पट्टीदार अपने हक और हिस्से से अधिक भूभाग पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। मंगलवार को गांव के रामकरन यादव के सौ साल पुराने मकान को अपने हिस्से में बताकर मड़ई और दीवाल ध्वस्त कर दी गई। साथ लगते खपरैल को भी ढहा दिया। इस पर दर्जन भर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर कब्जा रोकने और जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। दोपहर में लगभग एक बजे सिधारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें रोक। इस संबंध में सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में लोगों के घरों को गिराए जाने की शिकायत मिली थी। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। उधर, नवागत जिलाधिकारी प्रांजल यादव का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिलहाल जांच कराई जाएगी। |
मंगलवार, 10 अप्रैल 2012
यूपीः मंत्री के भाई, भतीजे ने मड़ई और खपरैल ढहाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें